रेलवे में ITI और गैर ITI के लिए 374 रिक्तियों पर होगी नियुक्ति, फॉर्म भरना हो चुके हैं शुरू

By: RajeshM Mon, 30 Oct 2023 5:37:45

रेलवे में ITI और गैर ITI के लिए 374 रिक्तियों पर होगी नियुक्ति, फॉर्म भरना हो चुके हैं शुरू

रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छा मौका आया है। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) वाराणसी ने अप्रेंटिस के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 26 अक्टूबर से चालू है और 25 नवंबर आवेदन करने की लास्ट डेट है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apprenticeblw.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं। अधिसूचना संख्या 46वें बैच अधिनियम के तहत अपरेंटिस के रूप में आईटीआई और गैर-आईटीआई सीटों के लिए कुल 374 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 300 रिक्तियां आईटीआई और 74 गैर-आईटीआई के लिए हैं।

ये है आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष है। अधिकतम आयु आईटीआई के लिए 24 वर्ष और गैर आईटीआई के लिए 22 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा में छूट नियमानुसार लागू है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक परीक्षा में अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा। हालांकि गैर-आईटीआई चयन में, आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा लेकिन उन्हें आईटीआई स्कोर का कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा। उनके पास आवेदन शुरू होने की तारीख यानी 26/10/2023 से पहले-पहले केवल अधिसूचित ट्रेड की मार्कशीट/प्रमाणपत्र होना चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। महिला/एससी/एसटी/पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

ये भी पढ़े :

# World Cup 2023: भारत और इस टीम के बीच होगा फाइनल मुकाबला, कंगारू गेंदबाज नाथन लियोन ने की भविष्यवाणी

# बेंगलुरु के लुलु मॉल में शख्स ने महिला के साथ की गंदी हरकत, वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

# BRS सांसद कोठा पर जान लेवा हमला, आरोपी ने पेट में घोंपा चाकू

# World Cup 2023: राशिद खान ने दर्ज की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले देश के चौथे खिलाड़ी

# PCB चीफ ने लीक किए बाबर आजम के प्राइवेट मैसेज, पाक क्रिकेट में आया उबाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com